गलत इलाज से खतरे में पड़ी जान: बच्चे की आंत में थी समस्या, झोलाछाप ने अंडकोष का कर दिया ऑपरेशन, हालत बिगड़ी
बरेली के बारादरी क्षेत्र में क्लीनिक खोलकर बैठे झोलाछाप ने आंत की बीमारी से जूझ रहे बच्चे के अंडकोष का ऑपरेशन कर डाला। अधिक खून बहने के कारण बच्चे की हालत बिगड़ गई। पीड़ित बच्चे को परिजन पीजीआई लखनऊ लेकर गए तो झोलाछाप की करतूत का पता चला। बच्चे के पिता ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:31 IST
गलत इलाज से खतरे में पड़ी जान: बच्चे की आंत में थी समस्या, झोलाछाप ने अंडकोष का कर दिया ऑपरेशन, हालत बिगड़ी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Treatment #QuackDoctor #Surgery #Testicles #Health #Police #Fir #SubahSamachar
