Hamirpur (Himachal) News: सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त मिलेगी नीट, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग

जाहू (हमीरपुर)। विधानसभा क्षेत्र भोरंज के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को नीट, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग मिलेगी। स्कूलों में सेवारत चुनिंदा प्रवक्ता टेस्ट सीरीज तैयार करके देंगे और इसका शुभारंभ दो अप्रैल को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू से भोरंज विधायक सुरेश कुमार करेंगे। समग्र शिक्षा अभियान के खंड परियोजना प्रभारी और मुख्यमंत्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा ने बताया कि क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। सरकारी स्कूलों के चुनिंदा अध्यापक विभिन्न विषयों के टेस्ट सीरीज के लिए प्रश्न बैंक तैयार करेंगे और स्कूली स्तर पर बच्चों को नीट, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑन व ऑफ लाइन तरीके से निपुण करेंगे। भोरंज के सरकारी स्कूलों में मेडिकल विषय की पढ़ाई करके वाले 103 बच्चों ने चार मई को होने वाली नीट की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। शिक्षा सत्र 2025-26 में पहली अप्रैल से क्रैश कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए अध्यापक ही पेपर तैयार कर छात्रों का टेस्ट लेंगे। यह कार्यक्रम साल भर चलेगा और बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुफ्त मिलेगी नीट, जेईई और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar