Indore News: संविधान की रक्षा के लिए जुटे अल्पसंख्यक स्कूलों के बच्चे, सड़क चलते राहगीरों का भी खींचा ध्यान
झंडा ऊंचा रहे हमारा' अभियान के अंतर्गत माइनॉरिटी स्कूल एसो. के तत्वावधान में गांधी हाल से रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट तक 25 स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने तिरंगा रैली निकालकर समूचे माहौल को तिरंगामय बनाए रखा। रोटरी क्लब के 13 संगठनों ने इंडिया गेट पहुंचकर 'अमर जवान ज्योति' की प्रतिकृति पर शहीदों को पुष्पांजलि समर्पित की। संध्या को जाल सभागृह में शहर के 12 स्कूलों के बच्चों ने अंतरविद्यालयीन समूह गान स्पर्धा में भाग लेकर देश भक्ति के इंद्रधनुषी रंग बिखेरे, वहीं प्रख्यात गायक प्रसन्न राव ने अपनी टीम के साथ सुरीले फिल्मी गीतों की महफिल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध बनाए रखा। अभियान की शुरुआत गांधी हाल से निकली तिरंगा रैली के साथ हुआ' जिसमें माइनॉरिटी स्कूल एसो. म प्र की मेजबानी में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों के 25 स्कूलों के 500 से अधिक बालक -बालिकाओं ने परंपरागत यूनिफार्म में हाथों में देशभक्ति से प्रेरित संदेशों की तख्तियां और तिरंगा ध्वज लेकर इंडिया गेट पहुंचकर संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया और संविधान की रक्षा की शपथ लेकर शहीदों को पुष्पांजलि भी समर्पित की। रैली में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता मुकुंद कुलकर्णी, शफी शेख, अब्दुल हाफिज सर, याकूब मेमन, इसहाक खान, नवाज गौरी, काशिफ खान, आमिर खोखर, अरबा शाकिर, फरहान खान, सिद्दीकी खान, जुबेर आजाद, आफताब मंसूरी, अ. गफूर खान, सोहेल खान, जुनेद अंसारी सहित अनेक मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। अल्पसंख्यक विद्यालयों के बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ जोशीले नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया। संस्था सेवा सुरभि की ओर से संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, मदनमोहन सिंह भसीन, जानकी वल्लभ जोशी, अशोक मित्तल ने रैली की अगवानी की। प्रशस्ति एवं प्रमाण पत्र मुकुंद कुलकर्णी, रामेश्वर गुप्ता मनीष ठक्कर एवं दीपक अधिकारी ने भेंट किए। सुबह एडवांस एकेडमी, आइएटीवी एजुकेशनल एकेडमी एवं न्यू ग्रीन फील्ड पब्लिक एकेडमी के बच्चों ने भी इंडिया गेट पहुंचकर पुष्पांजलि समर्पित की। शाम को रोटरी क्लब के 13 संगठनों के पदाधिकारियों ने भी इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। रोटे. राकेश बमोरिया, प्रकाश नांदेड़कर एवं सुशील जैकब ने बताया कि रोटरी क्लब इंदौर, इंदौर वैली, गैलेक्सी, मार्शल, तेजस्विनी, अन्नपूर्णा, होल्कर, साकेत, प्लेटिनम, ग्रैंड, अहिल्या, इंदौर ईस्ट एवं रोटरी क्लब पीथमपुर के करीब 40 सदस्यों ने मौजूदगी दर्ज कराई। सेवा सुरभि की ओर से अरविंद जायसवाल, कमल कलवानी, गोविंद मंगल ने अगवानी की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 16:56 IST
Indore News: संविधान की रक्षा के लिए जुटे अल्पसंख्यक स्कूलों के बच्चे, सड़क चलते राहगीरों का भी खींचा ध्यान #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNews #IndoreNews #SubahSamachar