Jind News: स्केटिंग में जमकर रुचि ले रहे गांवों के बच्चे
नरवाना। छोटे शहर और गांवों के बच्चे स्केटिंग में रुचि दिखा रहे हैं। यहां अकादमी के अब तक 50 बच्चे स्टेट लेवल पर और 15 बच्चे नेशनल लेवल पर मेडल जीत चुके हैं। कोच राजेश कुमार कहते हैं कि उन्होंने 15 साल पहले इस अकादमी की शुरुआत केवल 25-30 खिलाड़ियों से की थी। उस दौर में स्केटिंग को जानने और अपनाने वाले बहुत कम थे लेकिन राजेश कुमार के जुनून और खिलाड़ियों की मेहनत ने आज इस खेल को गांव-गांव तक पहुंचा दिया। कर्मगढ़, धमतान साहिब, बड़नपुर, ढाबी टेक सिंह और दबलैन जैसे गांवों के बच्चे रोजाना यहां अभ्यास कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अकादमी ने अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। सीबीएसई बोर्ड से चार बच्चे, विद्या भारती और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से तीन-तीन खिलाड़ी और आरएसएफ आई से पांच खिलाड़ी नेशनल मेडल जीत चुके हैं। रोल बॉल टीम गेम में छह खिलाड़ियों ने नेशनल लेवल पर जगह बनाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:46 IST
Jind News: स्केटिंग में जमकर रुचि ले रहे गांवों के बच्चे #News #SubahSamachar