Shimla: राजधानी में किराये के कमरों में चल रहा चिट्टा तस्करी का कारोबार
शिमला शहर के कई हिस्सों में तस्कर किराये पर कमरे लेकर चिट्टा तस्करी का धंधा कर रहे हैं। लोअर विकासनगर में एक किराये के भवन में पिछले दिनों स्पेशल सेल की टीम ने सूचना के आधार पर दबिश दी। पुलिस ने यहां पर रहने वाले युवक के कब्जे से साढ़े पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया। जांच में सामने आया है कि युवक यहां पर किराये का कमरा लेकर रहा था और विट्टा बेचने के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ था। इसी तरह से पुलिस ने मशोबरा, चलौंठी, टुटू समेत कई क्षेत्रों में चिट्टा बेचने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 10:32 IST
Shimla: राजधानी में किराये के कमरों में चल रहा चिट्टा तस्करी का कारोबार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ChittaSmugglingShimla #SubahSamachar
