Hamirpur News: दो चौकीदारों को बंधक बनाकर सराफ दुकान में डाला डाका

हमीरपुर। नकाबपोश बदमाशों ने बीती रात दो चौकी दारों को बंधक बनाकर पीटा और एक सराफ कारोबारी की दुकान का शटर तोड़कर 15 किलो चांदी व 180 ग्राम सोना लूट ले गए। पीड़ित कारोबारी ने जिनकी कीमत करीब बीस लाख रूपये बताई है। घटनास्थल पर पहुंचकर डीआईजी वीके मिश्रा ने व्यापारियों को जल्द खुलासे का भरोसा दिया है। सदर कोतवाली से महज 300 मीटर की दूरी पर शहर के मुख्य बाजार के सूफी गंज चौराहा के ठीक सामने अली ब्रदर्स एंड संस ज्वैलर्स की दुकान है। सोमवार रात करीब दो बजे पांच नकाबपोश बदमाशों ने चौराहे पर तैनात चौकीदार बिंदा व रामेश्वर को तमंचा के बल पर बंधक बना लिया। उन्हें बेतवा घाट की तरफ ले जाकर उनके हाथ पैर बांधकर उनके मोबाइल, घड़ी व दोनों से एक हजार रुपये छीनकर उनके कपड़े उतारकर मारापीटा और एक बदमाश उनकी निगरानी में बना रहा। जबकि चार बदमाश वापस चौराहा के बाजू में सराफा कारोबारी की दुकान की शटर तोड़कर उसमें रखे गहने व तिजोरी उठा ले गए। लूटपाट के बाद जैसे ही चौकीदार छूटे तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद करीब 3 बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई और व्यापारी को बुलाया गया। एएसपी अनूप कुमार, सीओ राजेश कमल, कोतवाल दुर्गविजय सिंह जांच पर जुट गए। फारेंसिक और डाग स्क्वायड टीम भी जांच में जुट गई। पुलिस ने आस-पास लगे कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। घटना में सीसीटीवी फुटेज में चार लोग अलमारी को ले जाते साफ दिखाई दे रहे हैं। कारोबारी आसिफ ने बताया कि दुकान में रखे गहने व तिजोरी बदमाश उठा ले गए हैं। बताया कि करीब 15 किलो चांदी व 180 ग्राम सोना लूट ले गए हैं। कहा कि करीब बीस लाख की लूट हुई है। एसपी शुभम पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती सहित अन्य धाराओं में का मामला दर्ज कर लिया गया है। कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं जिसमें संदिग्ध 5 से 6 लोग नजर आ रहे हैं। बताया की घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर एक सब्बल भी बरामद हुआ है। आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं। लापरवाही पर बीट सिपाही सरोज चौधरी और हो होमगार्ड अनिरुद्ध दी क्षित को निलंबित कर दिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।शटर के सामने लगा है बिजली का बाक्स सराफ की तिराहे पर होेने पर मुख्य मार्ग और बगल में भी शटर लगा है। बगल के की शटर के ठीक सामने बिजली का बाक्स लगा है। यह शटर दुकानदार नहीं खोलता था। बाक्स की आड़ में बदमाशों ने इसी शटर को सब्बल ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। बाक्स बड़ा होने के शटर खुला होने पर लोगों नजर नहीं आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: दो चौकीदारों को बंधक बनाकर सराफ दुकान में डाला डाका #Crime #HamirpurNews #Hamirpur #SubahSamachar