Chupke Chupke @50: 'जलसा' में हुई थी 'चुपके चुपके' की शूटिंग, अमिताभ-धर्मेंद्र की जुगलबंदी ने मचाया था धमाल

1975 में रिलीज हुई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'चुपके चुपके' ने भारतीय सिनेमा में खास जगह बनाई है। आज 11 अप्रैल 2025 को अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की यादगार फिल्म 'चुपके चुपके' को रिलीज हुए पूरे 50 साल हो गए हैं। 1975 में आई यह फिल्म अपनी अनोखी कॉमेडी, शानदार अभिनय और हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। इस गोल्डन जुबली के मौके पर हम इस फिल्म की कहानी, इसके बनने के पीछे के रोचक तथ्य और कुछ अनसुने किस्सों को आपके सामने लेकर आए हैं। यह फिल्म न सिर्फ उस दौर की एक मिसाल है, बल्कि अमिताभ-धर्मेंद्र की जोड़ी की केमिस्ट्री का भी एक शानदार नमूना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 00:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chupke Chupke @50: 'जलसा' में हुई थी 'चुपके चुपके' की शूटिंग, अमिताभ-धर्मेंद्र की जुगलबंदी ने मचाया था धमाल #Bollywood #Entertainment #National #ChupkeChupke #AmitabhBachchan #Dharmendra #JayaBachchan #SharmilaTagore #HrishikeshMukherjee #SubahSamachar