Una News: बेहड जसवां के सिद्धचानो मंदिर में चूरी चढ़ाई
बड़ूही (ऊना)। उपमंडल अंब की पंचायत बेहड जसवां स्थित सिद्धचानो मंदिर में रविवार को आस्था और परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रद्धालु अपने घरों से देसी घी की चूरी लेकर मंदिर पहुंचे और इसे देवी-देवताओं के चरणों में अर्पित किया। हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर परिसर में पारंपरिक दंगल का आयोजन किया गया। विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर के पुजारी ने दंगल का शुभारंभ किया। क्षेत्रभर से आए पहलवानों ने दमखम का प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दंगल के साथ ही मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई। मंदिर प्रांगण में मेले जैसा माहौल रहा। जलेबी, पकोड़े और खिलौनों की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालु जमकर खरीदारी करते नजर आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ दंगल और मेले का आनंद उठाते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:32 IST
Una News: बेहड जसवां के सिद्धचानो मंदिर में चूरी चढ़ाई #ChuriWasOfferedAtTheSiddhchanoTempleOfBehadJaswan #SubahSamachar