Agra News: जेल प्रीमियर लीग में सर्किल टीम 1ए सेमीफाइनल में पहुंची

आगरा। केंद्रीय कारागार में बंदियों की टीमों के बीच जेल प्रीमियर लीग 2026 खेला जा रहा है। नौवें दिन शुक्रवार को सर्किल टीम 1ए और 3बी टीम के बीच मुकाबला खेला गया। 12 ओवर के मैच में टीम 3बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवर में 82 रन बनाकर सिमट गई। टीम 1ए कप्तान ने 2 ओवर में एक रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में उतरी टीम 1ए के सलामी जोड़ी शाकिर और भूरा ने नाबाद 84 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जिताकर शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल मैच में प्रवेश दिलाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 03:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: जेल प्रीमियर लीग में सर्किल टीम 1ए सेमीफाइनल में पहुंची #Agra #AmarUjala #Cricket #Jail #SubahSamachar