Pilibhit News: पिछड़े वर्ग की कन्याओं की शादी के लिए मिले 78 लाख रुपये

पीलीभीत। शादी अनुदान योजना को शासन ने सात माह बाद फिर से शुरू कर दिया है। इसके लिए जिले की पिछड़ी जाति की कन्याओं के विवाह के लिए 78 लाख रुपयेे का बजट भी जारी कर दिया गया है। पहले चरण में जिले की 394 कन्याओं इस योजना का लाभ मिलेगा। आवेदनों का ब्लॉक स्तर पर सत्यापन कराया जा रहा है।मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना को जून 2022 में बंद कर दिया गया था। इस कारण ब्लॉकों में सुविधा के लिए लोग परेशान हो रहे थे। करीब सात माह बाद शासन ने इस योजना को शुरू कर दिया है। इसमें मात्र पिछड़े वर्ग को ही शामिल किया गया है। शासन ने इसके लिए आए आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर लेने के आदेश दिए थे। जिले से इस वर्ग की सूची जाने के बाद 78 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इस बजट से जिले की 394 कन्याओं के विवाह के लिए धनराशि दी जाएगी। शासन से बजट जाने के बाद ब्लॉकों में किए गए आवेदनों की जांच के लिए बीडीओ को निर्देश जारी किए गए हैं। कहा गया है कि प्राथमिकता के आधार पर पहले इन्हीं आवदेनों को देखा जाए। शासन से बजट आने के बाद सत्यापन के बाद पात्रों को बीस हजार रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजी जाएगी। --इस ब्लॉक में इतने है आवेदन कुल आवेदन स्वीकृतबरखेड़ा 449 77बिलसंडा 478 53बीसलपुर 423 175अमरिया 216 61ललौरीखेड़ा 167 73मरौरी 353 181पूरनपुर 1259 623--शासन ने अभी पिछड़ी जाति के लिए ही शादी अनुदान के लिए बजट को जारी किया है। पहले से मंजूर 394 पात्रों के लिए 78 लाख रुपये का बजट जारी किया है। बजट जारी होने के बाद ब्लॉकों से इसका सत्यापन कराया जा रहा है।- केपी सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Civic Amenities



Pilibhit News: पिछड़े वर्ग की कन्याओं की शादी के लिए मिले 78 लाख रुपये # #CivicAmenities #SubahSamachar