Pilibhit News: निलंबित सफाई कर्मियों का सीडीओ ने मांगा रिकॉर्ड
पीलीभीत। अलग-अलग मामलों में निलंबित किए गए सफाई कर्मियों को लेकर सीडीओ ने पूरा विवरण तलब किया है। डीपीआरओ को नोटिस जारी कर निलंबित कर्मियों के मामलों में अब तक हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी तलब की है। ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों को पूर्व में शिकायतों के आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से निलंबित किया गया था। इसकी जांच भी डीसी मनरेगा को सौंपी गई थी। इसमें कितने कर्मियों को बहाल कर दिया गया इसकी सीडीओ को भी जानकारी नहीं है। गांवों में सफाई व्यवस्था को लेकर हुई शिकायत के बाद जब डीएम ने इसकी जानकारी ली तो विकास भवन के जिम्मेदार जवाब नहीं दे सके। डीएम ने सीडीओ को निलंबित सफाई कर्मियों की संख्या और बहाली को लेकर रिपोर्ट तलब की है। डीएम से मिले निर्देश के बाद सीडीओ ने डीपीआरओ को नोटिस जारी कर अब तक निलंबित चल रहे सफाई कर्मियों का ब्योरा मांगा है। इसके साथ ही कहा है कि जांच किस अधिकारी को दी गई है और आख्या क्या है। इसका पूरा विवरण दिया जाए। सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों को लेकर डीएम ने जानकारी मांगी थी। इसको लेकर डीपीआरओ को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:45 IST
Pilibhit News: निलंबित सफाई कर्मियों का सीडीओ ने मांगा रिकॉर्ड # #CivicAmenities #SubahSamachar