आरईएस : चार करोड़ से सड़क बना दी, पटरी बनाना भूल गए
पीलीभीत। बीसलपुर-पीलीभीत मेन मार्ग से नवादा महेश होते हुए टेड़ा लेखराज की सात किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण चार करोड़ की लागत से कराया गया था लेकिन कार्यदायी संस्था सड़क की दोनों ओर पटरी बनाना भूल गई। इससे सड़क हादसे को आमंत्रण दे रही है। जबकि सड़क का निर्माण कागजों में पूरा हो गया है। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग (आरईएस) की ओर से मई 2021 में चार करोड़ पांच लाख की लागत से 7.35 किलोमीटर लंबी टेड़ा लेखराज को जाने वाली सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था। यह सड़क पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग से नवादा महेश, टेड़ालेखराज, मूसेपुर जयसिंह होते हुए गांव ईंटारोड को जोड़ती है। सड़क का निर्माण पहले से ही काफी धीमी गति से हुआ है। बाद में अफसरों की सख्ती से काम तेजी से कराया गया, मगर कार्यदायी संस्था ने मानक ताख पर रख दिए। सड़क निर्माण के दौरान दोनों ओर पटरी का भी निर्माण होना था। कार्यदायी संस्था ने कुछ स्थानों पर पटरी बना दी। बाकी स्थानों को छोड़ दिया। वहीं पानी निकास को बनाया गया नाला, अभी से ही धराशायी हो गया। आलम यह है कि मोड़ पर ही सड़क के दोनों ओर पटरी नहीं बनाई गई। इससे सड़क कटने लगी है। मोड़ पर बनी पुलिया को भी दुरुस्त नहीं किया गया। इससे वाहन मोड़ते समय हादसे का भय बना रहता है। अगर सड़क के दोनों ओर पटरी नहीं बनाई गई तो बारिश के दिनों में सड़क कटना शुरू हो जाएगी। इस बात से अफसर भी अनाज नहीं है। इसके बाद भी कार्यदायी संस्था की ओर से कार्य नहीं कराया जा रहा है। 000सड़क की दोनों ओर पटरी बनाई जाएगी। अभी सर्दी के चलते काम बंद है। फरवरी के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। - फुरकान अली, एक्सईएन, आरईएस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:42 IST
आरईएस : चार करोड़ से सड़क बना दी, पटरी बनाना भूल गए # #CivicAmenities #SubahSamachar