Nikay Chunav Result: जीत से भाजपामय फरीदाबाद, मेयर समेत 39 वार्डों में जीते प्रत्याशी; ये रिकॉर्ड बनने का दावा
भारतीय जनता पार्टी ने फरीदाबाद नगर निगम में प्रचंड मतों से परचम लहरा दिया। बुधवार को हुई मतगणना में भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की लता रानी को 3 लाख 16 हजार 852 मतों से शिकस्त दी। दावा है कि देशभर में इतने रिकॉर्ड मतों से सबसे बड़ी जीत है। पार्षद पदों पर भाजपा ने 46 सीटों में से 39 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की है। दूसरी तरफ, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा का चुनाव में लगभग सूपड़ा साफ हो गया। परिणाम आने के बाद सेक्टर-15 स्थित भाजपा कार्यालय अटल कमल में ढोल नगाड़ों पर भाजपाइयों ने जमकर डांस किया। जमकर पटाखे चलाए । पूरे दिन वार्डों में जीते प्रत्याशियों के समर्थक जीत की खुशियां मनाते दिखे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 19:54 IST
Nikay Chunav Result: जीत से भाजपामय फरीदाबाद, मेयर समेत 39 वार्डों में जीते प्रत्याशी; ये रिकॉर्ड बनने का दावा #CityStates #DelhiNcr #Faridabad #HaryanaNikayChunav2025 #HaryanaNagarNigamElection2025 #SubahSamachar