Hamirpur News: कानपुर-सागर हाईवे पर लगा तीन घंटे जाम
हमीरपुर। कानपुर-सागर हाईवे पर गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक जाम लग गया। पांच किलोमटीर तक वाहनों की लाइन लगने से मुसाफिर परेशान रहे। एक ट्रक खराब होने पर शाम 7:30 बजे से रात 8:30 बजे तक फिर जाम लगा रहा। हाईवे पर बने बेतवा पुल पर सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है। इस कारण पहले निकलने की होड़ में आड़े-तिरछे वाहनों के कारण तीन घंटे तक पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। भरुआ से हमीरपुर आ रहे है धीरेंद्र ने बताया कि दो घंटे तक जाम फंसे रहे इसके बाद निकल सके। सीओ ट्रैफिक विवेक यादव का कहना है कि इस समय बेतवा पुल पर मरम्मत का काम चल रहा है। इस कारण दोपहर में वनवे कर दिया जाता है। पहले जाने की होड़ में ज्यादातर वाहन फंस जाते हैं। यातायात पुलिस ने तत्परता के जाम में फंसे वाहनों को तीन घंटे के अंदर निकलवा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 23:39 IST
Hamirpur News: कानपुर-सागर हाईवे पर लगा तीन घंटे जाम #Problem #Jam #Highway #HamirpurNews #SubahSamachar