Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज
अंतर्राष्ट्रीय लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी इस बार बिहार पुलिस के निशाने पर आया। वह गैंग का बिहार प्रभारी बताया जा रहा है। नाम है परमानंद यादव। पटना के मसौढ़ी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में परमानंद घायल है। मुठभेड़ के दौरान परमानंद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। http:// एनएच-22 के पास हुई मुठभेड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिश्नोई गैंग का सरगना परमानंद यादव किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पटना पहुंचा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू की। बताया जा रहा है कि मसौढ़ी थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित लाला बीघा गांव के पास परमानंद अपनी पल्सर बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस द्वारा घेरे जाने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियाँ चलाईं, जिनमें से एक उसके पैर में लगी और उसके बाद वह पकड़ा गया। तीन दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज पुलिस के अनुसार, परमानंद यादव मुख्य रूप से झारखंड के लातेहार जिले के चंदवा (चटेर गांव) का निवासी है। उस पर राजधानी पटना सहित बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से वह छिपकर ही रह रहा था।बुधवार की देर रात पुलिस को सटीक जानकारी मिली थी कि परमानंद अपने गिरोह के सदस्यों से मिलने और किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद पटना के कई थानों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे दबोचने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से अपराधी घायल हो गया और अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 04:02 IST
Bihar Police : पटना में पुलिस मुठभेड़, निशाने पर आया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य; तीन दर्जन मामले हैं दर्ज #CityStates #Crime #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #SubahSamachar
