Bihar: जमीन मापी को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, एक दर्जन से ज्यादा घायल

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के नन्हुचक गांव में शुक्रवार की शाम जमीन मापी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और ईंट-पत्थर तक चलने लगे। घटना में महिलाओं समेत एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुराना जमीनी विवाद बना हिंसा की वजह जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे सरकारी अमीन मापी करने गांव पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक विवाद भड़क गया और देखते ही देखते दोनों ओर से लोग आमने-सामने आ गए। महिलाओं समेत कई लोग घायल मारपीट में घायल होने वालों में संगीता देवी, रीता देवी, रानी देवी, ललिता देवी, संजीव सहनी और रबि सहनी समेत कई अन्य शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। तनाव बढ़ता देख अमीन मौके से निकल गए। उधर, मारपीट की सूचना मिलते ही मुसहरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: जमीन मापी को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, एक दर्जन से ज्यादा घायल #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #SubahSamachar