Bareilly News: स्कूल न जाने पर मां ने डांटा तो कक्षा छह के छात्र ने कर आत्महत्या, छत पर लटका मिला शव
बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में 10 साल के बालक ने फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार की सुबह उसका शव छत पर फंदे से लटका मिला। शव डिश की छतरी से बंधे फंदे से लटका था। बेटे का शव देखकर मां बेसुध हो गई। हार्टमैन के पास सेंवई फैक्टरी वाली गली में रहने वाले नाजिम उर्फ गुड्डू पेंटर का दस वर्षीय बेटा फैजान उर्फ फैजू पास के ही विद्या सागर पब्लिक स्कूल में कक्षा छह का छात्र था। सोमवार को फैजान की मां शन्नो ने उसे स्कूल न जाने पर डांटा था। फैजान ने नाराज होकर छत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। फैजान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 11:49 IST
Bareilly News: स्कूल न जाने पर मां ने डांटा तो कक्षा छह के छात्र ने कर आत्महत्या, छत पर लटका मिला शव #CityStates #Bareilly #Suicide #Police #SubahSamachar