सफाई मित्र पर निर्भर है स्वच्छता अभियान की सफलता : मुकेश

संवाद न्यूज एजेंसी, नूंह। नगर परिषद नूंह द्वारा सफाई मित्रों के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सफाई मित्रों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बारीकियों और इसके महत्व के बारे में जागरूक करना तथा आधुनिक तकनीकों से जोड़ना था। जिला आईईसी एक्सपर्ट आदिल हुसैन ने सफाई मित्रों को गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण, पुनर्चक्रण और अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान पर विस्तार से जानकारी दी। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आज समय की जरूरत है और इसके माध्यम से न केवल पर्यावरण की रक्षा संभव है बल्कि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ भी बनाया जा सकता है। नगर परिषद सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि सफाई मित्र नगर परिषद की रीढ़ हैं और स्वच्छता अभियान की सफलता उन्हीं के प्रयासों पर निर्भर करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Clean campaign



सफाई मित्र पर निर्भर है स्वच्छता अभियान की सफलता : मुकेश #CleanCampaign #SubahSamachar