Bageshwar News: स्वच्छता अभियान चलाया, कंपोस्ट बनाना भी सिखाया
बागेश्वर। कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर की ओर सेे आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न हो गया है। 16 से 30 दिसंबर तक चले पखवाड़े के दौरान केंद्र की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। किसानों को कंपोस्ट बनाने की जानकारी भी दी गई। कृषक गोष्ठी का आयोजन किसानों को प्राकृतिक, समेकित खेती करने और उन्नत मुर्गी पालन के लिए प्रेरित किया गया। केवीके प्रभारी डॉ. कमल कुमार पांडेय के नेतृत्व में समापन दिवस पर जैंगन नदी की सफाई की गई। डॉ. पांडेय ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर काफलीगैर और आसपास के गांवों में प्राकृतिक स्रोतों में स्वच्छता कार्यक्रम किए गए। उडेरखानी में कृषक गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को अपशिष्ट की मदद से कंपोस्ट तैयार करने की जानकारी दी गई। विवेकानंद विद्या मंदिर इंका काफलीगैर के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता विषय पर भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम को संपन्न कराने में विषय वस्तु विशेषज्ञ हरीश चंद्र जोशी, हिमांशु भट्ट, विक्रम सिंह, गोविंद बल्लभ जोशी, बहादुर सिंह करायत, सौरभ सिंह ने सहयोग किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:50 IST
Bageshwar News: स्वच्छता अभियान चलाया, कंपोस्ट बनाना भी सिखाया #Positive #SubahSamachar