Faridabad News: फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में चला स्वच्छता अभियान
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत आयोजनफरीदाबाद। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रविवार को नगर के सभी 46 वार्डों में संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान सामाजिक संगठन, एनजीओ, अस्पताल, धार्मिक स्थल, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभियान के तहत विभिन्न वार्डों और ग्रामीण क्षेत्रों में नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में व्यापक सफाई कार्य किए गए।स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ फरीदाबाद के तहत वार्ड 36, वार्ड 15, वार्ड 27, वार्ड 45, वार्ड क्रमांक एक, वार्ड क्रमांक सात, वार्ड 25, वार्ड क्रमांक 43, वार्ड 34, वार्ड 18, वार्ड 12, वार्ड क्रमांक 6-5, वार्ड 17, वार्ड 46, वार्ड 11, वार्ड 28, वार्ड 26, वार्ड आठ, नैन चोक 60 फीट रोड वार्ड 08, वार्ड 23, सेंट्रल में सफाई अभियान पार्क, वार्ड 29, वार्ड काउंसलर और आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ, लकड़पुर गांव और आसपास (वार्ड 22), वार्ड नौ, वार्ड 36, वार्ड नंबर 42, सेक्टर 16 वार्ड 36, सेक्टर तीन, वार्ड नंबर 40, अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने, वार्ड संख्या 40, पुलिस चौकी रोड पर खट्टा (डंप) की सफाई की गई। भाटिया कॉलोनी, मिल्क प्लांट रोड, रघुबीर कॉलोनी, राजपुर कलां, हरफला, सीकरी, मौजपुर, सिधोला ग्रुप, जीपी ढेकोला, जीपी तिगांव अधाना, उप मंडल अधिकारी कार्यालय बल्लबगढ, तीन नंबर मस्जिद के पास वार्ड संख्या 10, जनता स्कूल, एमसीएफ कार्यालय, 60 फीट रोड, मार्केट, लेजर वैली पार्क, 60 फीट रोड, प्रति जीवीपी पॉइंट, वार्ड क्रमांक 38 सेक्टर 74 में सफाई अभियान चला। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 19:00 IST
Faridabad News: फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में चला स्वच्छता अभियान #CleanlinessCampaignConductedInAll46WardsOfFaridabad #SubahSamachar