CG: गोंड समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, सामाजिक गतिविधियों के लिए 5 लाख की घोषणा
रायपुर में आयोजित गोंड समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। टिकरापारा स्थित गोंडवाना भवन में हुए कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने भगवान बूढ़ादेव का पूजन कर की। इस दौरान उन्होंने समाज की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम की दो पुस्तकों 'आदिवासी ऐतिहासिक निरंतरता से वर्तमान चुनौतियों तक' और 'विरासत का सम्मान : वैश्विक दृष्टिकोण पर सवाल' का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि गोंड समाज का इतिहास समृद्ध और गर्व से भरा है। उन्होंने बताया कि पीएम जनमन और प्रधानमंत्री धरती आबा ग्राम उत्कर्ष जैसी योजनाओं के माध्यम से जनजातीय समुदाय के समग्र विकास की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय नायकों की विरासत और संस्कृति को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने लोगों को नया रायपुर स्थित जनजातीय संग्रहालय देखने का आग्रह किया और कहा कि समाज के ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ते हैं तथा नए रिश्तों और सामाजिक एकता को मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम में गोंड समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाज के सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 15:50 IST
CG: गोंड समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री, सामाजिक गतिविधियों के लिए 5 लाख की घोषणा #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
