Politics: अदालत तक पहुंच सकता है गौरव गोगोई की पत्नी से जुड़ा विवाद, हिमंत बोले- सरकार करेगी कानूनी कार्यवाही

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान से कथित संबंधों को लेकर शुरू हुआ सियासी आरोप-प्रत्यारोप अब अदालत की चौखट तक पहुंच सकता है। गोगोई अपनी पत्नी को लेकर जारी विवाद पर कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं। इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गोगोई के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी इस मामले में कानूनी कार्यवाही शुरू करने पर विचार कर रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए असम के मुख्यमंत्री सरमा ने विपक्ष को उसकी चुनावी हार की याद दिलाई। उन्होंने कहा, मैं अपने खिलाफ कानूनी कार्रवाई का दिल से स्वागत करता हूं। दरअसल, असम सरकार भी आज से कानूनी कार्यवाही शुरू कर रही है। मैं गोगोई को सलाह देता हूं कि वह जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई शुरू करें। ताकि इस मामले की न्यायिक मंच पर चर्चा की जा सके। कांग्रेस महासचिव जयराम ने सोशल मीडिया पर लिखा, असम में 2026 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले 12 महीने में असम की जनता बिस्वा सरमा को पूर्व मुख्यमंत्री बना देगी और उनकी पार्टी भाजपा विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी। इस पर सरमा ने कहा, कौन मुख्यमंत्री होगा, कौन नहीं यह असम की जनता तय करेगी, आप नहीं। मैं कांग्रेस को असम में साल 2014 और 2021 में मिली शर्मनाक हारों की याद नहीं दिलाना चाहता। बता दें कि भाजपा ने गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ पर पाकिस्तान और उसकी बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध रखने का गंभीर आरोप लगाया है। इस पर गोगोई ने भाजपा पर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने का आरोप लगाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Politics: अदालत तक पहुंच सकता है गौरव गोगोई की पत्नी से जुड़ा विवाद, हिमंत बोले- सरकार करेगी कानूनी कार्यवाही #IndiaNews #National #SubahSamachar