कुरुक्षेत्र पहुंचे सीएम नायब सैनी: बोले- हरियाणा बन चुका है खेलों का पावर हाउस, साइक्लोथॉन में चलाई साइकिल

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित साइक्लोथॉन का नेतृत्व किया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों, छात्रों और खेल प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। मुख्यमंत्री ने हरियाणा को "खेलों का पावर हाउस" करार देते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। साइक्लोथॉन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन एक घंटे के लिए है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम केवल एक घंटा ही खेलें। हमें हर दिन एक घंटा खेलों को समर्पित करना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया-हिट इंडिया' के विजन को साकार किया जा सके। #WATCH | Kurukshetra: While addressing the inauguration ceremony of the Cyclothon organised on the occasion of National Sports Day, Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini says, quot;On this National Sports Day, a sports event has been organised for one hour today, but this does… pic.twitter.com/0pG6u0ohIUmdash; ANI (@ANI) August 31, 2025 उन्होंने बड़ी संख्या में भागीदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि यह आयोजन पूरे प्रदेश में खेलों के उज्ज्वल भविष्य का संदेश देगा।धर्म सरोवर से शुरू होकर केडीबी रोड होते हुए द्रोणाचार्य स्टेडियम तक पहुंची इस साइक्लोथॉन में सैकड़ों खिलाड़ी और स्कूली बच्चे शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने खुद साइकिल चलाकर फिटनेस को बढ़ावा दिया और श्रमदान के जरिए स्वच्छता का संदेश भी दिया। सैनी ने युवा खिलाड़ियों से मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा लेने की अपील की, जिन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता है। उन्होंने युवाओं से नशे और गलत रास्तों से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, और इसके परिणाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिख रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कुरुक्षेत्र पहुंचे सीएम नायब सैनी: बोले- हरियाणा बन चुका है खेलों का पावर हाउस, साइक्लोथॉन में चलाई साइकिल #CityStates #Kurukshetra #Haryana #SubahSamachar