CG: सीएम साय ने की अंबागढ़ चौकी को राजस्व अनुविभाग बनाने की घोषणा, महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त भी जारी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आदिवासी समाज के हितों की रक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कृतसंकल्पित है। वे अंबागढ़ चौकी में आयोजित जनजाति गौरव दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 475 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया तथा अंबागढ़ चौकी को राजस्व अनुविभाग बनाने और ऑडिटोरियम निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंच से महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त का हितग्राहियों के खातों में अंतरन भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर यह गर्व का विषय है कि मोदी की गारंटी के तहत किए गए सभी वायदे पूरे किए गए हैं। महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए की सहायता, धान खरीदी की बढ़ी दर और तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा भुगतान जैसी योजनाओं का लाभ व्यापक रूप से मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक माओवाद समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्र के सहयोग से छत्तीसगढ़ सरकार माओवाद उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठा रही है और जल्द ही राज्य को माओवाद के आतंक से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा सहित जनजाति समाज के महापुरुषों के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सरगुजा आगमन पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से बस्तर से सरगुजा तक व्यापक परिवर्तन दिख रहा है। समारोह में जनजातीय समाज के उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए गए और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:29 IST
CG: सीएम साय ने की अंबागढ़ चौकी को राजस्व अनुविभाग बनाने की घोषणा, महतारी वंदन योजना की 22वीं किस्त भी जारी #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
