CM Yogi on Akhilesh Yadav: दंगाइयों का नाम लेकर अखिलेश पर भड़के CM योगी, UGC पर भी घेरा!
उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक मंच से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर दंगाइयों का नाम लेकर निशाना साधा। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान जिन लोगों ने दंगे, अराजकता और कानून व्यवस्था को चुनौती दी थी, उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था और आज वही लोग खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की राजनीति तुष्टिकरण पर आधारित रही है, जिसमें अपराधियों और दंगाइयों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने का प्रयास किया गया। सीएम योगी ने उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार आने के बाद कानून का राज स्थापित किया गया और किसी भी जाति या धर्म को देखे बिना अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई, जबकि पहले सरकार की कमजोरी के कारण आम जनता असुरक्षित महसूस करती थी। उन्होंने यह भी कहा कि जिन दंगाइयों के नाम आज सामने आ रहे हैं, वही लोग उस दौर में सत्ता के करीबी माने जाते थे और उनके खिलाफ कार्रवाई करने से प्रशासन को रोका जाता था। मुख्यमंत्री के इस बयान को आगामी चुनावों और राजनीतिक रणनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है, क्योंकि कानून व्यवस्था का मुद्दा उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा से अहम रहा है। दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी की ओर से इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक बदले की भावना बताया गया है। अखिलेश यादव के समर्थकों का कहना है कि सीएम योगी जनता का ध्यान महंगाई, बेरोज़गारी और विकास से जुड़े मुद्दों से हटाने के लिए इस तरह की बयानबाज़ी कर रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रदेश की सियासत को और गरमा दिया है, जहाँ एक ओर भाजपा कानून-व्यवस्था को अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है, वहीं विपक्ष इसे अतिशयोक्ति और एकतरफ़ा प्रचार बता रहा है। कुल मिलाकर, दंगाइयों का नाम लेकर अखिलेश यादव पर सीएम योगी का यह हमला सिर्फ़ एक बयान नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में दो अलग-अलग शासन मॉडल और विचारधाराओं की टकराहट को भी दर्शाता है, जिसका असर आने वाले समय में राजनीतिक माहौल और जनमत पर साफ़ तौर पर दिखाई दे सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2026, 02:10 IST
CM Yogi on Akhilesh Yadav: दंगाइयों का नाम लेकर अखिलेश पर भड़के CM योगी, UGC पर भी घेरा! #IndiaNews #National #CmYogiOnAkhileshYadav #YogiAdityanathOnAkhileshYadav #YogiAdityanathLatestStatement #AkhileshYadavReaction #UpPoliticsNews #UttarPradeshCmYogi #AkhileshYadavSpeech #YogiVsAkhilesh #UpPoliticalDebate #SamajwadiPartyNews #SubahSamachar
