CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, अंबिकापुर सबसे ठंडा शहर बना, रायपुर में पारा 14 डिग्री पर पहुंचा
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश के तापमान में गिरावट ला दी है। राजधानी रायपुर में सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग डेढ़ डिग्री कम रहा। वहीं अंबिकापुर इस सीजन में सबसे ठंडा शहर साबित हुआ, जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मंगलवार को पूरे दिन हल्की हवा और धूप-छांव के बीच मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की शीतलहर चल सकती है। विभाग ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कोई बड़ा मौसमी तंत्र सक्रिय नहीं है, इसलिए मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की औसत गति दो किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। सुबह के समय वायुमंडलीय आर्द्रता 61 प्रतिशत रही, जो शाम तक घटकर 42 प्रतिशत रह गई। साफ आसमान और उत्तरी हवाओं के कारण रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी है। राजधानी रायपुर का हाल राजधानी में बुधवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान करीब 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में उत्तरी हवाएं सक्रिय हैं, जिसके चलते ठंडक और बढ़ने के आसार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 08:04 IST
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड, अंबिकापुर सबसे ठंडा शहर बना, रायपुर में पारा 14 डिग्री पर पहुंचा #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar
