Indore News: गांजा बेचते पकड़ाई कॉलेज स्टूडेंट, व्हाट्सएप से करती थी डील
मध्यप्रदेश में इंदौर नशे की राजधानी बनता जा रहा है और लगातार ही नशे के मामले सामने आ रहे हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स और स्कूल स्टूडेंट्स में भी अब नशा तेजी से पैठ जमाता जा रहा है। इंदौर में पुलिस ने एक कॉलेज फ्रेंड को पकड़ा है जो व्हाट्सएप के जरिए गांजा बेचने का काम करती थी। उसके साथ उसकी बहन और भाई भी इस काम में शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम निशा पुत्री तुलसीराम लाखरे निवासी जगजीवन राम नगर, बहन दीपिका और भाई रामा हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास पुलिस को करीब साढ़े चार किलो से अधिक का गांजा मिला है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी गांजे की पुड़िया बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में बेचते थे। कॉलेज स्टूडेंट्स को सप्लाई करने के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से उनसे संपर्क किया जाता था और उन्हें डिलीवरी पहुंचाई जाती थी। पकड़े गए सभी आरोपियों में एक लड़की कॉलेज स्टूडेंट्स है दूसरी उसकी बहन है और एक आरोपी उन दोनों बहनों का भाई है। पुलिस ने बताया कि सभी एक ही परिवार के हैं। सभी आरोपी मानपुर के पास से गांजा खरीदते थे और इंदौर के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। आरोपियों की मां पहले भी मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री में शामिल रही है। उस पर एक-दो केस भी दर्ज हो चुके हैं। वहीं जो आरोपी बनाए हैं वह पहले भी कई अपराधों में शामिल रह चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 15:58 IST
Indore News: गांजा बेचते पकड़ाई कॉलेज स्टूडेंट, व्हाट्सएप से करती थी डील #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #MpNews #SubahSamachar