Nainital News: शहर समेत वन क्षेत्र में गंदगी पर चालानी कार्यवाही करने के आयुक्त के निर्देश
नैनीताल। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को कुमाऊं के जिलाधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, प्रभारी वनाधिकारियों को शहर और वन्य क्षेत्र में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। कहा कि कूड़ा फेंकने पर स्थानीय, रेस्टोरेंट कर्मी, होटल कर्मी समेत सभी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक में उन्होंने जिले की न्यायालय में लंबित वादों के निस्तारण के निर्देश दिए। वादों में अधिक तारीख न देें। मंडलायुक्त ने बताया कि कई क्षेत्रों पर यह देखा गया कि मृत्यु के बाद भी उनके नाम खाता खतौनी में चढ़े हुए हैं जिसे ठीक करने के उन्होंने निर्देश दिए। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में ऐसे मामले कम हैं और स्थिति बेहतर हैं लेकिन मैदानी क्षेत्रों में ऐसे मामले अधिक हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी तय की जाए। आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य के मद्देनजर खाद्य सामग्रियों में विशेष ध्यान दें और फूड इंस्पेक्टर समय-समय पर रेस्टोरेंट, होटल और दुकानों का निरीक्षण करें। इस मौके पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, अशोक जोशी, एसडीएम राहुल साह, योगेश मेहरा, तहसीलदार नवाजिश खालिद व अन्य जनपदों के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, वनाधिकारी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:43 IST
Nainital News: शहर समेत वन क्षेत्र में गंदगी पर चालानी कार्यवाही करने के आयुक्त के निर्देश #Nainital #SubahSamachar