Kangra News: कोटासनी माता मंदिर परिसर में बनेगा सामुदायिक भवन
धर्मशाला। पूर्व मंत्री एवं विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला क्षेत्र के हर नागरिक का हित उनके लिए सर्वोपरि है और वे हर मंच पर इसकी लड़ाई लड़ते रहेंगे। वे सोकनी दा कोट स्थित कोटासनी माता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में बोल रहे थे।इससे पहले उन्होंने देवता इंद्रूनाग की बहन कोटासनी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। सुधीर शर्मा ने लगभग दस लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना के साथ खड़ा है और पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट है। ऐसे हालात में भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बस किराया बढ़ाया और बिजली कनेक्शन के लिए अतिरिक्त 350 रुपये शुल्क लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता त्रस्त है और सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 18, 2025, 19:30 IST
Kangra News: कोटासनी माता मंदिर परिसर में बनेगा सामुदायिक भवन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar