कालिया की कोठी पर ग्रेनेड हमला: यूपी से रची गई आतंकी हमले की साजिश, हमला करने वाले दोनों मौसेरे भाई

पंजाब के पूर्व भाजपा प्रधान मनोरंजन कालिया की कोठी पर ग्रेनेड हमले की साजिश यूपी से रची गई थी। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने यूपी के डीजीपी व सरकार से संपर्क साधकर अलर्ट किया है और पंजाब से तेजतर्रार अधिकारियों की टीमों को गाजियाबाद रवाना कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आपस में मौसेरे भाई हैं, जिनमें एक की उम्र 28 व दूसरे की 20 साल है। कुछ दिन पहले ये दोनों जालंधर में तीन दिन रुककर कालिया के घर की रेकी करके गए थे। पुलिस की टीमों ने आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने मोबाइल नंबर का खुलासा कर बताया कि उनको इस नंबर से टॉस्क और पैसे भेजे गए थे। पुलिस ने जब उक्त नंबर की छानबीन की तो पता चला कि नंबर यूपी का है और उक्त नंबर हरियाणा में भी मोबिलाइज हुआ है। पुलिस की एक टीम गठित की गई और सारा मामला डीजीपी यादव के ध्यान में लाकर एक संयुक्त टीम का गठन कर गाजियाबाद रवाना कर दिया गया है। वहां दो मास्टरमाइंड छिपे होने की उम्मीद है। पंजाब पुलिस की तरफ से यूपी पुलिस के साथ तालमेल बनाया गया है। इससे पहले भी पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड हमले में शामिल तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी यूपी के पीलीभीत में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे। पंजाब पुलिस की टीम 756 किलोमीटर तक इन आतंकियों का पीछा करती रही। फिर यूपी पुलिस की मदद से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के शातिरों और उत्तर प्रदेश तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें वरिंदर सिंह उर्फ रवि (23), गुरविंदर सिंह (25) और जशनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) को मार गिराया था। उनके कब्जे से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया था। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि यूपी में जिन आतंकियों को जीशान अख्तर व रिंदा संधू द्वारा टॉस्क दिया गया है। उन दोनों से हथियार भी बरामद हो सकते हैं। लिहाजा पुलिस टीम को पूरी तैयारियों के साथ भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 10:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कालिया की कोठी पर ग्रेनेड हमला: यूपी से रची गई आतंकी हमले की साजिश, हमला करने वाले दोनों मौसेरे भाई #Crime #Jalandhar #Punjab #GrenadeAttack #ManoranjanKalia #SubahSamachar