Hamirpur (Himachal) News: बजरौल से चमराड़ा वाया लंबर सड़क पर निर्माण कार्य जारी
सुजानपुर (हमीरपुर)। लोक निर्माण विभाग कक्कड़ के अंतर्गत बजरौल से चमराड़ा वाया लंबर सड़क पर निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। नाबार्ड के तहत इस सड़क पर कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि जल्द ही इस कार्य को संपन्न कर लिया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी। साढ़े तीन किलोमीटर सड़क पर लगभग 4.15 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उधर लोक निर्माण विभाग कक्कड़ के एसडीओ संसार चंद ने कहा कि नाबार्ड के तहत कई सड़कों पर कार्य किए जा रहे हैं। इनमें एक सड़क बजरौल से चमराड़ा वाया लंबर है, जहां पर कार्य चला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सड़क की लंबाई लगभग साढ़े तीन किलोमीटर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 17:53 IST
Hamirpur (Himachal) News: बजरौल से चमराड़ा वाया लंबर सड़क पर निर्माण कार्य जारी #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar