Mandi News: एसपीयू के दीक्षांत समारोह से पहले ही विवाद

प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर अनुपमा सिंह ने लगाए अनदेखी के आरोप, निमंत्रण कार्ड से नाम भी गायबकहा, चुनौतियों के बीच एसपीयू को स्थापित करने में हमेशा दिन रात किया कामकेंद्र से 20 करोड़ रुपये का अनुदान भी दिलाया, अब छीन लिए कई अधिकारसंवाद न्यूज एजेंसीमंडी। अपने पहले ही दीक्षांत समारोह से पूर्व सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। 12 सितंबर को होने वाले समारोह से पहले एसपीयू की प्रो वाइस चांसलर प्रो अनुपमा सिंह ने वीसी पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। कहा कि निमंत्रण कार्ड से उनका नाम तक गायब है। जबकि उन्होंने इस विश्वविद्यालय को स्थापित करने में दिन रात काम किया है। अनुपमा सिंह का आरोप है कि नए वीसी के आने के बाद धीरे-धीरे उनके कई अधिकार छीन लिए गए। समारोह की आयोजन कमेटियों में भी उनको नहीं शामिल किया गया और पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित होकर यहां पर उन्हें दरकिनार किया गया है। समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जबकि विधायक धर्मपुर चंद्रशेखर और आईआईटी रोपड़ के निदेशक राजीव आहुजा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनका आरोप है कि यह पूरा कार्यक्रम कुलपति ललित अवस्थी की देखरेख में तैयार किया गया है। इस निमंत्रण कार्ड में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील वर्मा के साथ उनका नाम प्रमुखता से शामिल है, जबकि निमंत्रण से विश्वविद्यालय के दूसरे सर्वोच्च अधिकारी प्रो वाइस चांसलर अनुपमा सिंह का नाम गायब है। अनुपमा सिंह ने कहा कि यह सब कुछ राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से किया गया है। उधर, एसपीयू के वीसी प्रो. ललित अवस्थी ने कहा कि कार्ड आयोजन कमेटी के द्वारा ही तय किया गया है। वह कुछ दिनों से बाहर थे, इस बारे में उनको जानकारी नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: एसपीयू के दीक्षांत समारोह से पहले ही विवाद #ControversyEvenBeforeSPUConvocationCeremony #SubahSamachar