Lucknow News: चचेरे भाई पर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
माल। क्षेत्र के गांव की इंटर की छात्रा ने अपने चचेरे भाई पर दुष्कर्म की नीयत से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए सोमवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि रविवार की रात वह सो रही थी। करीब 12:30 बजे बड़े पापा के लड़के ने आकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। चिल्लाने पर बड़े पापा और बड़ी मम्मी जाग गईं। सारी बात बताने के बाद भी उन लोगों ने उसे डाटा तक नहीं। उल्टा सबके सामने आरोपी ने उसे मारने की धमकी दी। कार्यवाहक थाना प्रभारी हरिदास चौरसिया ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि बेटी के जन्म के कुछ दिन पूर्व पति की मौत हो जाने के बाद वह मायके में रहने लगी थी। कुछ समय बाद दूसरी शादी कर ससुराल चली गई। पहली ससुराल के जेठ पालन-पोषण की बात कहकर बेटी को अपने घर लेकर चले गए थे, तब से वह वहीं रह कर पढ़ाई कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:49 IST
Lucknow News: चचेरे भाई पर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज #CousinAccusedOfMolestation #CaseRegistered #SubahSamachar