UP: एकतरफा प्यार और कत्ल... 'भाई' करना चाहता था नाबालिग से दोस्ती, न मानी तो काट डाला; चाकू से शरीर किया छलनी
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के एक गांव में सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्रेम में दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर चाकू से किशोरी का गला रेत दिया और शरीर पर कई वार कर हत्या कर दी। युवक ग्राम प्रधान के परिवार और किशोरी का रिश्ते में चचेरा भाई है। वह कई दिनों से किशोरी को परेशान कर रहा था। घटना के समय किशोरी पुलिस चौकी में उसकी शिकायत करके लौट रही थी। बुआ ने आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी से उसका रिश्ते का चचेरा भाई राजेश दोस्ती करना चाहता था। किशोरी विरोध कर रही थी। किशोरी की बुआ ने बताया कि शिकवा शिकायत को लेकर दोनों परिवारों में आए दिन झगड़ा होता था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:05 IST
UP: एकतरफा प्यार और कत्ल... 'भाई' करना चाहता था नाबालिग से दोस्ती, न मानी तो काट डाला; चाकू से शरीर किया छलनी #CityStates #Kanpur #Unnao #UnnaoMurder #MurderInUnnao #SubahSamachar
