आशिक को न आया रहम: रात में घुस गया पूर्व प्रेमिका के घर... फिर मच गई चीख-पुकार, महिला को खून-खून देख सब सन्न
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली में गुरुवार की एक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुराने प्रेमी ने तेनुवा गांव निवासी महिला का गला रेत दिया। गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:20 IST
आशिक को न आया रहम: रात में घुस गया पूर्व प्रेमिका के घर... फिर मच गई चीख-पुकार, महिला को खून-खून देख सब सन्न #CityStates #Gorakhpur #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar