Hamirpur News: हीटर से लगी आग, महिला और दो बेटियां जिंदा जलीं

कुरारा (हमीरपुर)। हीटर में शॉर्ट सर्किट से एक महिला और उसकी दो बच्चियों की आग से जलकर मौत हो गई। दमकल ने आग पर काबू पाया। डीएम डॉ. चंद्रभूषण व एसपी शुुुुभम पटेल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जल्ला गांव निवासी अनीता (26) पत्नी राजू पाल अपनी दो बच्चियों मोहनी (6), रोहनी (3) व भाई रामप्रकाश के साथ बुधवार रात घर में सो रही थी। तभी रात 10:30 बजे पलंग के नीचे रखे हीटर में शॉर्ट सर्किट होने पर आग लग गई। इससे अनीता, मोहनी और रोहनी की मौत हो गई। मृतका के ससुर ब्रह्मादीन पाल ने बताया कि उसके तीन बेटे पप्पू (30), राजू (28) व अनूप (18) हैं। राजू का विवाह हुआ था। शादी के बाद से ही राजू अपनी पत्नी के साथ अलग रहता था। वह दीपावली के बाद दिल्ली चला गया था। वहीं पर मजदूरी करता है। अनीता का भाई रामप्रकाश 10 दिन पूर्व अपनी बहन को लेने आया था। घटना के समय वह मौके पर था। बहू के कमरे के दरवाजे बाहर से बंद थे और ताला भी लगा था। आशंका जताई कि आग लगने के पहले ही बहू व बच्चों की मौत हो चुकी थी, क्योंकि बहू का शव देखकर लग रहा था कि उसने आग से बचने का प्रयास नहीं किया। थानाप्रभारी पवन पटेल ने बताया कि हीटर की चिंगारी या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। हो सकता है कि भाई डर के कारण दरवाजा बंद कर भाग गया हो। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur News: हीटर से लगी आग, महिला और दो बेटियां जिंदा जलीं #Dead #Aag #ShartSarkit #HamirpurNews #SubahSamachar