युवती की हत्या का मामला : दीवार फांदकर घर में घुसा था युवक

अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। सैनिक कॉलोनी में मुंबई की युवती मेहजबीन की गोली लगने से हत्या के मामले की जांच के दौरान एसआईटी ने कई अहम सुबूत मिलने का दावा किया है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच के डीएसपी के नेतृत्व में गठित छह सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) कर रही है। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसार 21 अगस्त के दिन कैपरी पहने एक युवक दीवार फांदकर घर में घुसा था और कुछ ही समय के बाद बाहर आता दिखा। एसआईटी की टीम ने रविवार को हिरासत में ली मृतका की बहन सहित दो युवतियों से पूछताछ की। इस मामले में गत 21 अगस्त को मेहजबीन समेत तीन युवतियों को घायल अवस्था में अस्पताल लाने वाले नवीन बख्शी और सुरिंदर भी शक के घेरे में हैं। टीम इस मामले में सभी कड़ियां जोड़कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है ताकि मुख्य आरोपी तक पहुंचा जा सके। सैनिक कॉलोनी में जिस घर में युवती रहती थी उसके आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार घर के मुख्य गेट के पिछले हिस्से के गेट पर ज्यादा गतिविधियां होती थीं। हालांकि यहां फिजियोथेरेपी सेंटर चलता है या नहीं इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार नवीन बख्शी ने डेढ़ साल पहले इस घर को किराए पर लिया था, यहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। नवीन के साथ सुरिंदर रहता था जिसे उसने अपना कुक बताया है। इसी घर में तीनों युवतियां रहती थीं, लेकिन इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को नहीं थी। इस घर के आसपास रहने वाले लोगों के अनुसार गोली चलने की आवाज उन्होंने नहीं सुनी। इस मामले में पुलिस की साख भी दांव पर है। जांच में लापरवाही के आरोप में पहले ही छन्नी थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इन पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच में लापरवाही बरती और सुनियोजित हत्या के मामले को सड़क हादसा माना था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime news



युवती की हत्या का मामला : दीवार फांदकर घर में घुसा था युवक #CrimeNews #SubahSamachar