Rohtak: रोहतक में बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में एक घायल, दूसरे का पैर टूटा
रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार सुबह चार बजे मुठभेड़हो गई। सीआईए एक पुलिस ने गुप्त सूचना पर नई अनाज मंडी के पास बालचंद चौक पर बदमाशों का पीछा किया तो दोनों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, वहीं बाइक गिरने से दूसरे के पैर में फ्रेक्चरआ गया है। दोनों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। गोली लगने वाले बदमाश का नाम नवीन और दूसरे का नाम नीरज है। दोनों बदमाश रोहतक शहर के रहने वाले हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 21, 2025, 08:08 IST
Rohtak: रोहतक में बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में एक घायल, दूसरे का पैर टूटा #Crime #Rohtak #RohtakPolice #Encounter #RohtakPgi #SubahSamachar