Ayodhya News: चौधरी चरण सिंह घाट पर दिखा घड़ियाल, श्रद्धालुओं में भय

अयोध्या। सरयू के चौधरी चरण सिंह घाट पर घड़ियाल दिखाई देने से लोगों में दहशत फैल गई है। यह घड़ियाल राम की पैड़ी के नहर की जल निकासी के लिए उसके अंतिम छोर चौधरी चरण सिंह घाट पर देखा जा रहा है। यहां भी सरयू का जल ही प्रवाहित होता है। हालांकि यहां पर लोग न के बराबर स्नान करते हैं। रमणीक स्थल होने के कारण पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी जाते हैं। नहर के किनारे बैठ कर आनंद का अनुभव करते हैं। चौधरी चरण सिंह घाट पर यह घड़ियाल लगातार तीन दिनों से दिख रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने घड़ियाल देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट रही है। यहां पर घड़ियाल की मौजूदगी से स्थानीय लोग आशंकित हैं। सोमवार रात करीब 9:30 बजे बड़ी संख्या में लोग घड़ियाल को देखने के लिए घाट पर जमा हो गए। स्थानीय पुलिसकर्मियों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया।कम पानी में तैरते हुए घड़ियाल का 48 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सरयू नदी में घड़ियाल लंबे समय से हैं। नदी में प्रवाहित किए जाने वाले शव के कारण पुराने सरयू पुल के पूर्वी क्षेत्र में श्मशान घाट के आसपास इनकी मौजूदगी रहती है। नदी में बाढ़ के बाद यह घूमते हुए इधर-उधर भटक कर या टहलते हुए चले आते हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि स्नान व नाव की सवारी के दौरान सतर्क रहें। सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 21:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: चौधरी चरण सिंह घाट पर दिखा घड़ियाल, श्रद्धालुओं में भय #CrocodileSpottedAtChaudharyCharanSinghGhat #DevoteesScared #SubahSamachar