Rohtak Crime: यूट्यूब वीडियो लाइक कर कमीशन देने के नाम पर युवक से 16 लाख 41 हजार की ठगी

रोहतक की जनता कालोनी के युवक को ऑनलाइन कमीशन का लालच देकर 16 लाख 41 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक जनता कालोनी निवासी सत्यम गर्ग ने दी शिकायत में बताया कि दो जनवरी को उसके वाट्सअप नंबर पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने खुद को एजेंट बताया। साथ लिखा कि यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने पर 50 से 150 रुपये के हिसाब से 2500 रुपये तक मिल सकते हैं। इसके बाद वाट्सअप पर तीन यूट्यूब लिंक भेजे गए। इसके बाद लिंक पर क्लिक करने के लिए बोला गया। साथ ही धोखाधड़ी न करने का विश्वास दिलाते हुए उन लोगों की डिटेल स्क्रीन शॉट करके भेजी, जिनको पेमेंट कर चुके हैं। इसके बाद उसका अकाउंट नंबर बना दिया गया। पहले छोटा टॉस्क देकर कमीशन भेज दिया। इसके बाद अलग-अलग समय पर करीब 16 लाख 41 हजार 818 रुपये ठग लिए। जब उसने पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने का प्रयास किया तो पैसे ट्रांसफर नहीं हुए। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 10:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak Crime: यूट्यूब वीडियो लाइक कर कमीशन देने के नाम पर युवक से 16 लाख 41 हजार की ठगी #Crime #Rohtak #OnlineCommission #RohtakCrime #CyberCrime #JantaColony #SubahSamachar