Varanasi News: वाराणसी में साइबर जालसाज चला रहे थे दो कॉल सेंटर, पुलिस ने मारा छापा; चार युवक हिरासत में

Varanasi News: साइबर जालसाजों की ओर से कॉल सेंटर चलाने की सूचना पर चेतगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बुधवार रात मलदहिया और सिगरा पुलिस ने शिवपुरवा में छापा मारा। मलदहिया में सिंह मेडिकल के सामने गली में एक मकान में कॉल सेंटर से पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। मौके से कंप्यूटर, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए। सिगरा के शिवपुरवा में भी कॉल सेंटर पकड़ा गया। उच्चाधिकारियों की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है। मोबाइल, व्हाट्सएप चैट की मदद से जांच जारी है। साइबर क्राइम थाने में दर्ज एक मुकदमे की विवेचना के दौरान कॉल सेंटर चलने का मामला सामने आया है। सिगरा, चेतगंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एसीपी चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई की है। दोनों कॉल सेंटर की फॉरेंसिक फील्ड यूनिट से भी जांच कराई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 22:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: वाराणसी में साइबर जालसाज चला रहे थे दो कॉल सेंटर, पुलिस ने मारा छापा; चार युवक हिरासत में #Crime #Varanasi #CyberCrime #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar