Health Tips: दिनचर्या कि ये गलतियां महिलाओं में बढ़ा देती हैं सर्वाइकल कैंसर का जोखिम, बरतें ये सावधानियां
Cervical Cancer Risk Factors:सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला एक गंभीर रोग है, जो गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होता है। इस कैंसर का मुख्य कारण ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) नामक यौन संचारित संक्रमण है। हालांकि एचपीवी संक्रमण हो बहुत आम बात है, क्योंकि ये जरूरी नहीं है कि हर संक्रमित महिला को कैंसर हो। अधिकांश एचपीवी संक्रमणों का शरीर अपने आप ही सामना कर लेता है और वे दो साल के भीतर ठीक हो जाते हैं। मगर इस वायरस के विकास में हमारी रोजमर्रा की कुछ आदतें इसमें बड़ी भूमिका निभाती है। ये आदतें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देती हैं, जिससे शरीर HPV संक्रमण से प्रभावी ढंग से लड़ नहीं पाता और संक्रमण लंबे समय तक बना रहता है, जो आखिरकार कैंसर का रूप ले लेता है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर हम इसके जोखिम कारण की मूल वजह समझ लें और सही समय पर आवश्यक सावधानियां बरतें तो इस बीमारी को रोका जा सकता है। आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं साथ ही ये भी जानेंगे कि दिनचर्या की कौन सी गलतियां इसके जोखिम को कई गुना बढ़ा देती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 12:55 IST
Health Tips: दिनचर्या कि ये गलतियां महिलाओं में बढ़ा देती हैं सर्वाइकल कैंसर का जोखिम, बरतें ये सावधानियां #HealthFitness #National #CervicalCancer #WomenHealth #PreventionTips #MedicalAwareness #HealthMistakes #LifestyleRisk #CancerFacts #सर्वाइकलकैंसर #SubahSamachar
