Damoh News: अवैध हथियारों के साथ दहशतगर्दी कर रहे दो आरोपी युवक गिरफ्तार, पिस्टल-कट्टा और कार बरामद
दमोह जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक राउंड और एक कार जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मोला अली की पहाड़ी, सर्किट हाउस क्षेत्र में दबिश दी। ये भी पढ़ें- नल से पानी भरने गई तीसरी की छात्रा से हैवानियत, दुष्कर्म के चार घंटे बाद आरोपी गिरफ़्तार इस दौरान आरोपी लकी यादव (22) निवासी ग्राम एरोरा, चौकी जबलपुर नाका तथा अजय शुक्ला (21) निवासी जबलपुर नाका, महेश राय के घर के पीछे, दमोह को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 12 बोर का देशी कट्टा मय एक राउंड, 32 बोर की पिस्टल तथा सफेद रंग की स्विफ्ट कार (एमपी 20 सीजी 1118) बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 64/26 के तहत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं 130, 177(3) मोटर व्हीकल एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 07:04 IST
Damoh News: अवैध हथियारों के साथ दहशतगर्दी कर रहे दो आरोपी युवक गिरफ्तार, पिस्टल-कट्टा और कार बरामद #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #SubahSamachar
