Hamirpur (Himachal) News: जमीन हस्तांतरण और प्रशासनिक मंजूरी में उलझे डे बोर्डिंग स्कूल
हमीरपुर। हमीरपुर के दो विधानसभा क्षेत्रों में डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण कार्य सरकारी फाइलों में उलझ गया है। निर्माण कार्य शुरू करने में प्रशासनिक अनुमति और भूमि हस्तांतरण बाधा बने हैं। जिससे शिक्षा विभाग को स्कूल भवनों का निर्माण कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के कल्लर दत्याला में भूमि चयन प्रक्रिया डेढ़ वर्ष पूर्व हुई है लेकिन एफसीए रिपोर्ट और प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्कूल का निर्माण कार्य शुरू करने में भूमि स्थानांतरण प्रकिया बाधा बनी हुई है। शिक्षा विभाग के नाम भूमि स्थानांतरित होने के बाद ही कार्य शुरू होगा। ऐसे में आगामी सत्र में भी विद्यार्थियों को स्कूलों की सुविधा नहीं मिल पाएगी। अभिभावकों मनीष गुप्ता, अनीता, राकेश, प्रदीप, सुरेश, रोशन, वेद प्रकाश आदि ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पिछले डेढ़ वर्ष में महज नादौन और भोरंज विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है लेकिन हमीरपुर, सुजानपुर में अभी तक भूमि संबंधी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त बड़सर विधानसभा क्षेत्र में भूमि चयनित होने के बाद भी विभागीय देरी निर्माण कार्य में बाधा में बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एक साथ स्कूलों का निर्माण करने की घोषणा की गई थी लेकिन शैक्षणिक सत्र के समाप्त होने के बाद भी एक भी स्कूल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पुन: स्कूलों के निर्माण कार्य को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने शिक्षा विभाग से शीघ्र स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।सुजानपुर और हमीरपुर में भूमि संबंधी कार्रवाई के चलते निर्माण कार्य में देरी हो रही है। निर्माण कार्य के संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। बड़सर में शिलान्यास प्रक्रिया रुकी हुई है जबकि नादौन और भोरंज में निर्माण कार्य शुरू हो गया है।-डॉ. एमआर चौहान, उपनिदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 29, 2025, 19:31 IST
Hamirpur (Himachal) News: जमीन हस्तांतरण और प्रशासनिक मंजूरी में उलझे डे बोर्डिंग स्कूल #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar