Haridwar News: खेत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

बहादराबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर ग्रंट में सोमवार शाम एक खेत में पेड़ पर युवक का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस के अनुसार, ग्राम प्रधान गुरमीत ने सोमवार की शाम पुलिस को सूचना दी कि अहमदपुर ग्रंट में राजकुमार के घर के पास खेत में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा। तलाशी लेने पर मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार से उसकी पहचान अंकुश उर्फ काकू (22) निवासी अहमदपुर ग्रंट बहादराबाद के रूप में हुई। ग्रामीणों ने भी शव की पहचान की। पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि अंकुश घोड़ा-बुग्गी चलाने का काम करता था और गांव के ही नत्थू के यहां कार्यरत था। एसएसआई नितिन बिष्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 15:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: खेत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव #DeadBodyOfAYouthFoundHangingFromATreeInTheField #SubahSamachar