Saharanpur News: रोक के बावजूद बिक रहा जीवन की डोर काटने वाला मांझा
प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा जानलेवा मांझासहारनपुर। जीवन के लिए घातक चीनी मांझा रोक के बावजूद महानगर में बिक रहा है। पूर्व में कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चार दिन पूर्व एक युवक भी घायल हो चुका है। शहर में लक्खी गेट, शारदानगर, खलासी लाइन, नुमाइशकैंप, हकीकतनगर, हिम्मतनगर, रामपुर पठानपुरा, गोविंदनगर, पुरानी मंडी, बाजार लोहानी सराय, चौधरी विहार, धोबीघाट, देहरादून रोड, नवीनगर, पंतनगर, खानआलपुरा सहित कई इलाकों में पतंग की दुकानों पर चीनी मांझा बिक रहा है। इस मांझे की वजह से तीन वर्ष में कई बड़े हादसे हो चुके हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। चीनी मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन पतंग कारोबारियों को इस मांझे में ज्यादा मुनाफा मिलता है।हो चुके हैं यह हादसे चार दिन पूर्व शारदानगर पुल पर चार दिन मांझे की चपेट में आकर सतपाल निवासी खूबनपुर ग्राम पंचायत शकलापुरी बुरी तरह घायल हुआ। मांझे की चपेट में आकर सतपाल का चेहरा जख्मी हो और कई टांके आए। पिछले वर्ष खलासी लाइन निवासी विशाल नाम युवक भी इसी पुल पर इस मांझे की चपेट में आकर घायल हुआ था, जिसकी गर्दन कट गई, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। बाजोरिया रोड पर मिशन कम्पाउंड निवासी महावीर मांझे से घायल हुए थे। इसी तरह देहरादून रोड दूूधली निवासी राशिद खान बाइक पर जाते समय मांझे में उलझकर गंभीर रूप से घायल हुए थे। मांझे की वजह से बीते पांच सालों में एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो भी हो चुकी है।------------होगी कार्रवाई:- चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। प्रतिबंधित मांझा नहीं बिकने दिया जाएगा। इसको लेकर थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।-----अभिमन्यु मांगलिक, एसपी सिटी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
Saharanpur News: रोक के बावजूद बिक रहा जीवन की डोर काटने वाला मांझा #DeadlyManjhaBeingSoldDespiteTheBan #SubahSamachar