Shamli News: सड़क हादसे में हुई मौत, एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज
सड़क हादसे में हुई मौत, एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज कांधला। क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील के निकट हादसे में युवक की मौत के मामले में एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई है। मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी थी। गांव इस्सोपुरटील निवासी अंकित पुत्र पालेराम 21 वर्ष गांव के ही अपने दोस्त रिंकू के साथ बाइक पर सवार होकर चार दिसंबर को हरियाणा में शादी समारोह में गया था। गांव के निकट बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक कमरे में जा घुसी थी। बाइक पर सवार अंकित की मौत हो गई थी। रिंकू घायल हो गया था। घटना के एक माह बाद युवक के भाई सोनू ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:36 IST
Shamli News: सड़क हादसे में हुई मौत, एक माह बाद रिपोर्ट दर्ज #ShamliNews #SubahSamachar