Dehradun Jhanda Mela: दरबार साहिब से शुरू हुई नगर परिक्रमा, सड़कों पर दिखा आस्था का सैलाब, भजनों पर झूमी संगत

श्रीझंडे जी आरोहणके तीसरे दिन आज शुक्रवार कोदरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू हुई। इस दौरान सड़कों परआस्था का सैलाब दिखा।भजनों पर संगत झूमती नजर आई।श्री झंडे जी मेले की नगर परिक्रमा के लिए शहर का रूट बदला गया है। श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में नगर परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ निकली।बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बीते बुधवार को दून में भक्ति, उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ श्री झंडे जी का आरोहण हो गया। जैसे ही श्री झंडे जी का आरोहण हुआ तो द्रोणनगरी गुरु महाराज के जयकारों से गूंज उठी। आरोहण के साथ ही छह अप्रैल तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया। देशभर से दून पहुंचे हजारों श्रद्धालु श्री झंडे जी आरोहण के साक्षी बने। वहीं शहर की सड़कों पर दिनभर संगत दिखी। इसे लेकर जगह-जगह लंगर लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। हर साल की तरह आरोहण होते ही बाज ने भी श्री झंडे जी की परिक्रमा की। वहीं श्री दरबार साहिब में एलईडी स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण दिखाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun Jhanda Mela: दरबार साहिब से शुरू हुई नगर परिक्रमा, सड़कों पर दिखा आस्था का सैलाब, भजनों पर झूमी संगत #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #DehradunJhandaMela #NagarParikrama #ShriJhandeJi #UttarakhandNews #SubahSamachar