Kangra News: कयाकिंग-कैनोइंग में देहरी कॉलेज ओवरऑल चैंपियन
राजा का तालाब (कांगड़ा)। वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी ने एचपीयू अंतर-महाविद्यालय कयाकिंग एवं कैनोइंग जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के छात्र और छात्रा वर्गों में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता है। प्रतियोगिता महाविद्यालय के तत्वावधान में हुई।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र पौंग बांध झील के प्रभारी राकेश वालिया ने किया। महिला वर्ग की के2-200 मीटर स्पर्धा में देहरी कॉलेज की अक्षिता देवी और नितिका ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि रे कॉलेज की ज्योति और सोनिया द्वितीय तथा बिलासपुर कॉलेज की अंजली शर्मा और नैनाक्षी तृतीय रहीं।के2-500 मीटर में देहरी कॉलेज की तन्वी और मीनाक्षी ने प्रथम, जबकि ढलियारा कॉलेज की सुनाक्षी देवी और कोमल द्वितीय रहीं। के1-100 मीटर स्पर्धा में देहरी कॉलेज की अक्षिता देवी ने स्वर्ण पदक, रे कॉलेज की प्रिया कुमारी ने रजत और बिलासपुर कॉलेज की नैनाक्षी ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष वर्ग की के2-200 मीटर स्पर्धा में देहरी कॉलेज के दिवांशु और विशाल कालिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ढलियारा कॉलेज के सक्षम और ध्रुव ठाकुर द्वितीय तथा इंदौरा कॉलेज के सुनाक्षी ठाकुर और नितिन कुमार तृतीय रहे। के1-200 मीटर में घुमारवीं कॉलेज के जसबीर ने प्रथम, ढलियारा कॉलेज के ध्रुव ठाकुर ने द्वितीय और इंदौरा कॉलेज के सुलक्ष ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ओवरऑल परिणामों में देहरी कॉलेज ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंदौरा कॉलेज ने एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य के साथ दूसरा स्थान, जबकि घुमारवीं कॉलेज ने एक स्वर्ण और एक रजत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की ओवरऑल ट्रॉफी भी देहरी कॉलेज ने पांच स्वर्ण पदक जीतकर अपने नाम की। रे कॉलेज ने पांच रजत के साथ दूसरा और बिलासपुर कॉलेज ने तीन कांस्य के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। समापन सत्र में मुख्यातिथि राकेश वालिया ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी टीम प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी और विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 20:43 IST
Kangra News: कयाकिंग-कैनोइंग में देहरी कॉलेज ओवरऑल चैंपियन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
