Delhi NCR News: दिल्ली की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, हैंडबॉल में स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

संवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली।केरल में आयोजित 69वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स की हैंडबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 बालिका वर्ग में दिल्ली टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर राजधानी का नाम रोशन किया है। पूरे टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम ने बेहतरीन तालमेल, अनुशासन और जुझारू खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। टीम की कप्तानी राधा ने की, जिन्होंने नेतृत्व करते हुए खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रखा और निर्णायक क्षणों में टीम को सही दिशा दी। देविका ने सेंटर प्लेयर के रूप में आक्रमण और रक्षा के बीच संतुलन बनाए रखा, जबकि निकिता ने गोलकीपर की भूमिका में कई अहम बचाव कर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं निधि ने ऑलराउंडर के रूप में हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दिल्ली टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे कोच प्रतीक माथुर का मार्गदर्शन भी अहम रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों की रणनीति और फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया। जीत के बाद कोच प्रतीक माथुर ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2026, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: दिल्ली की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, हैंडबॉल में स्वर्ण पदक पर किया कब्जा #DelhiGirls'BrilliantPerformance #WonGoldMedalInHandball #SubahSamachar